1-समिति की स्थापना का मूल उद्देश्य उत्तर प्रदेश निवासित धनगर जाति को बाबा साहब अम्बेडकर रचित संविधान प्रदत अनुसूचित जाति संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करवाना है जो वर्तमान में जातिगत भेदभाव, अल्प शिक्षित होने तथा पूर्वजों के घुमंतू पेशे के कारण से आजादी के 77 साल बाद भी सुगमता पूर्वक नहीं मिल पा रहा है अर्थात उत्तर प्रदेश का धनगर समाज अपने संवैधानिक अधिकार से लगभग वंचित है जिसका एक कारण बहाना यह भी है कि यह समाज हीन भावना की वजह से उच्च जातियों के उपनाम सिकरवार, पचौरी, वर्मा, तोमर, पाल, अचेल इत्यादि उपयोग करता रहा है जिससे अन्य जातियों के लोग और प्रशासनिक अधिकारी इनकी जाति की सही पहचान आसानी से नहीं कर पाते हैं अतः धमगर अनुसुचित जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी नहीं हो पाते हैं। इसीलिए यह संगठन उत्तर प्रदेश निवासी धनगर समाज को हर संभव तकनीकी, कानूनी जानकारी देने के साथ साथ आवश्यकतानुसार माननीय न्यायालयों में भी उनका पक्ष रखने का कार्य नेक नीयत से करके उनका संवैधानिक अधिकार सुगमता पूर्वक प्राप्त कराना सुनिश्चित करवाएगा।
2. सोसाइटी का उद्देश्य समस्त धनगर समाज के बन्धुओं का सर्वांगीण विकास करना तथा आपस में एकता, भाई-चारा व आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न कर लोगों का
सामाजिक व आर्थिक सहयोग करना।
3. सोसाइटी का उद्देश्य समस्त धनगर समाज के मध्य उत्पन्न होने वाली समस्याओं से शासन प्रशासन को अवगत कराके, समाधान करने का प्रयास करना एवं धरेलू उत्पन्न होने
वाली समस्याओं का आपसी विचार विमर्श कर समझोते का प्रयास करना।
4. सोसाइटी का उद्देश्य समसा धनगर समाज के जनकल्याण हेतु कार्य करना व उनका शोषण होने से रोकना व निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना । 5. सोसाइटी का उद्देश्य धनगर समाज के साथ किसी भी महिला/पुरुष की कोई दुर्घटना अथवा किसी के घायल होने, मृत्यु होने पर उनके आश्चित परिवार को नियोजक द्वारा
राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक पदद दिलवाना तथा तत्काल आवश्यकता पड़ने पर हर सम्भव सहायता करना।
6. सोसाइटी का उद्देश्य समस्त धनगर समाज के आये अधितियों को ठहरने, खाने पीने आदि की व्यवस्था करना एव निर्धन, गरीब कन्याओं का नि शुल्क सामूहिक विवाह
करना, परिचय सम्मेलन, विधवा पुनविवाह की व्यवस्था करना विधवा आश्रम नारी निकेतन की स्थापना करना अनाध, बच्चों के लिए अनाधालय की स्थापना।
7. सोसाइटी का उद्देश्य धनगर समाज के कल्याण के लिए शितिरी, सेमीनारों व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके विकास हेतु प्रयास करना। 8. सोसाइटी का उद्देश्य धनगर समाज में बुद्धिजीवी, धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रयास करना एवं वाचनालय, पुस्तकालय, खोलकर पत्र पत्रिकाओं का
प्रकाशन कर समाज के लोगों को ज्ञानअर्जन की ओर प्रेषित करना।
. सोसाइटी का उद्देश्य प्याऊ, धमार्थ चिकित्सालय, धर्मशाला, मन्दिर आदि की स्थापना एवं उनकी देख-भाल व संचालन करना। 9
10. सोसाइटी का उद्देश्य सांस्कृतिक, सामाजिक एवं वैज्ञानिक विषयों पर निःशुल्क प्रकाशन, करना।
. सोसाइटी का उद्देश्य रोजगारपद मार्ग दर्शन प्रदान कर समाज का स्तर ऊँचा उठाना।
12. सोसाइटी का उद्देश्य समाज के निर्धन व गरीब लोगों को शैक्षणिक सामाजिक विकास हेतु प्रोत्साहित करना एवं प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलम्बी बनाना तथा कुटीर उद्योग
11
स्थापित कर लाभान्वित करना।
13. सोसाइटी का उद्देश्य नागरिकों में सामाजिक जन चेतना जागृत करना एवं विज्ञापन, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से एड्स, कैंसर, हैपीटाइटिस-बी आदि जान लेवा बीमारियों से बचने के उपाय सुझाना एवं एड्स पर प्रभावी अंकुश लगाने का भरसक प्रयास करना ऐट मदानिशेद्ध कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर चलाना।
14. सोसाइटी का उद्देश्य पशुधन जानवरों के स्वास्थ्य, संरक्षण, संवर्द्धन करना व उनके लिए निःशुल्क पशु चिकित्सालय, पशुशाला जैसे (गौ सेवा, आदि) की व्यवस्था करना व
उनके प्रति मानवीय संवेदनाओं को प्रेरित करना व जानकारी हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन करना।
15. सोसाइटी का उद्देश्य धनगर समाज को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों से अवगत कराना व उनकी जिम्मेदारी का अनुभव कराते हुए विकास की ओर अग्रसर करना।
प्रवन्धरकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम, पता, पद एवम व्यवसाय जिनको संस्था के नियमानुसार कार्यभार सौपा गया है